Latest News

Displine के नाम पर नामी स्कूल का अड़ियल रवैया, सैंकड़ों बच्चे व अभिभावक परेशान

By 16-11-2023

Published on 16 Nov, 2023 10:44 AM.

जालंधर (प्रजातंत्र शक्ति,मनिंद्र) हर अभिभावक अपने बच्चों को सही तालीम दिलाने हेतु अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिल करता है ताकि बच्चों को दुनिया के मुताबिक़ सही शिक्षा और तमीज़ मिल सके लेकिन शिक्षा देने वाले कुछ स्कूल अपना ख़ुद का रवैया लोगो और बच्चों के प्रति कभी कुछ ऐसा दिखा देते है जिससे बच्चों के अभिभावकों के साथ पद रहे बच्चों के दिलो दिमाग़ पर भी गहरा असर डालता है ऐसा ही एक और वाक़या जालंधर डिफेंस कालोनी स्थित स्कूल सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल (St Joseph Convent School Jalandhar) में बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिय़ा गया। जिससे करीब 500 बच्चे और उनके परिजन परेशान हुए। इसे लेकर स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। स्कूल के गेट पर सैकड़ों बच्चों को निराश होना पड़ा।स्कूल पहले भी कई बार अलग अलग करणो से विवादों में रहा है ।स्कूल में प्रवेश करने से रोकने पर बच्चों और उनके परिजनों ने कड़ा विरोध किया, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चों को स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया। मैनेजमेंट के मुताबिक जो बच्चे देर से आते हैं, उन्हें स्कूल में दाखिल नहीं किया जाता है। उधर, बच्चों और उनके अभिभावकों का कहना है कि वे समय से स्कूल पहुंचे थे, लेकिन लाइन लंबी होने के कारण उन्हें स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया गया।डिफेंस कालोनी स्थित St Joseph Convent School Jalandhar में बच्चों को दाखिल न होने से नाराज अभिभावकों ने हंगामा भी किया। अभिभावकों का कहना है कि रेलवे फाटक बंद और खुलने के समय के मुताबिक स्कूल मैनेजमेंट ने अपना टाइम तय किया हुआ है। बावजूद इसके आज स्कूल ने अड़ियल रवैया अपनाया और उनके बच्चों को स्कूल में इंट्री नहीं होने दी।ऐसे में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के भी प्रिंसिपल बने स्कूल का रवैया अगर पड़ने वाले बच्चों के लिए कॉप्रेटिव होगा तो उनके स्कूल से शिक्षा के रहे बच्चों के दिलो दिमाग़  पर स्क्रात्मक छाप छोड़ता और दुनियादारी और भविष्य में उनके लिए बेहतर रहेगा लेकिन स्कूल चलाने वालों की इस तरह का रवैया अपनाने  से परहेज़ करना चाहिए 

Viewers: 67496

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper